बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से एक के बाद एक विवाद सामने आ रहा है. जिसके कारन पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल सा आया है. दरअसल कुछ समय पहले ही एआर रहमान ने खुलासा किया था कि ऑस्कर मिलने बाद बाद से ही उनको काम करने से रोका जा रहा है. बॉलीवुड में काम न मिलने के आरोप लगाए हैं.
शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लिखा कि, ‘बॉलीवुड में काम न मिलने की केवल एक ही वजह है. आप ऑस्कर जीत चुके हैं. ऑस्कर जीतना बॉलीवुड के बस की बात नहीं है. इससे पता चलता है कि आपमें टैंलेंट कूट कूट कर भरा है जिसको बॉलीवुड हजम नहीं कर पा रहा है.’
दरअसल पहले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी. इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में ‘अफवाह’ फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हो रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए. उन्होंने मुझ से कहा, ‘‘ सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं. मैंने सुना और कहा-ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं….’’
एआर रहमान ने डायरेक्टर शेखर कपूर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘खोया हुआ पैसा वापस आ सकता है, शोहरत वापस आ सकती है लेकिन जिंदगी का महत्वपूर्ण समय कभी वापस नहीं आता है. शांति. चलिए ये आगे बढ़ने का समय है. हमारे पास करने के लिए बेहतर चीजें हैं.’