Television Telly News

‘इंडियन टेली अवॉर्ड’ में छाया पाखी हेगड़े का जादू, ग्लैमरस लुक में दिखीं एक्ट्रेस

भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में अवार्ड शो में पहुंची। टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ का आयोजन रविवार को मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया था।

इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए। इसी बीच पाखी हेगड़े और उनके शो ‘रज्जो’ से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए। इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्त्साहित दिखीं। शो के दौरान मीडिया से बातचीत में पाखी ने बताया ‘यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पुरे साल रहता है। शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है। “

Exit mobile version