बाॅलीवुड में सिर्फ इंडिया ही नहीं, विदेशों से भी कई कलाकार आते हैं सटार बनने। इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर (Saba Qamar)। सबा कमर ने फिल्म हिंदी मीडियम में दिवंगत अभिनेता इरफान के साथ काम किया है। उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
अभिनेत्री सबा कमर (Pakistani Actress Saba Qamar) पर आरोप है कि उन्होंने लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इन पर आरोप है कि ये अदालत की सुनवाई से लगातार बचने की कोशिश कर रहे थे। कोर्ट ने सुनवाई छह अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। लाहौर पुलिस ने पिछले साल कमर और सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत लाहौर के पुराने शहर में मस्जिद वजीर खान की कथित अपवित्रता के लिए मामला दर्ज किया था।
सबा कमर ने कहा कि यह एक निकाह सीन वाला संगीत वीडियो था। इसे न तो किसी तरह के वेस्टर्न म्यूजिक में शूट किया और न ही इसे म्यूज ट्रैक में एडिट किया गया था। बता दें कि सबा पाकिस्तान की फेमस टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उड़ान, मैं औरत हूं ,धूप में अंधेरा है और जिन्नाह के नाम जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं हैं।
खबर के अनुसार एफआईआर में दोनों कलाकारों ने एक डांस वीडियो बनाकर मस्जिद की पवित्रता को भंग किया था और इस हरकत से पाकिस्तान के लोगों काफी गुस्से में है। पंजाब सरकार ने मस्जिद की पवित्रता के उल्लंघन के मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने के बाद कमर और सईद को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। दोनों ने अपने इस वीडियो शूट के लिए जनता से माफी भी मांगी थी पर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा।