News NewsAbtak

फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR दर्ज

देश में फैले कोरोना संकट से आज देश डरा हुआ है, वही इस कोरोना काल में बॉलीवुड को बहुत नुक्सान हुआ है. वैसे इस बुरे दौर का शिकार पडोसी देश में भी वैसे ही हुआ है. दरअसल खबर ये है कि एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर और सिंगर सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबा और बिलाल ने पाकिस्तान के लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. इस म्यूजिक वीडियो का एक शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को लेकर धार्मिक और राजनीतिक गलियारों से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई.

Qubool by Bilal Saeed ft Saba Qamar | Official Music Video | Latest Punjabi Song 2020 | 4k

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शिकायत को एडवोकेट सरदार फरहत मंजूर खान ने 13 अगस्त को पाकिस्तान पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत फाइल किया था. हालांकि इस वीडियो से विवादित सीन को हटा दिया गया है. वहीं अब खबर ये भी है कि लाहौर सेशन कोर्ट ने सबा और बिलाल को अंतरिम जमानत दे दी है.

वहीं अब इस मामले के बाद एक्ट्रेस सबा ने ट्विटर पर लिखा- जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो केवल एक सर्कुलर मूवमेंट था ताकि हम इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर के लिए तस्वीरें खींच सके. अगर हमने ना चाहते हुए भी किसी की भावनाएं आहत की हों तो हम दिल से माफी मांगते हैं। सभी को प्यार और शांति.

Exit mobile version