More NewsAbtak

#MeToo: यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी को तीन साल की सजा

Meesha Shafi-Filmynism

मीटू अभियान (#MeToo Campaign) के तहत दुनियाभर के सिनेमा की कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई यौन शोषण और दुष्कर्म की घटनाओं पर खुलकर बात की ही, कईयों पर आरोप भी लगा डाले थे। इसी आरोप को लेकर पाकिस्तान की मशहूर गायिका और अभिनेत्री मीशा शफी (Meesha Shafi) को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। दरअसल, दो साल पहले मीशा शफी ने पाकिस्तान व बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और गायक अली जफर (Ali Zafar) के खिलाफ यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

पाकिस्तानी सिंगर व अभिनेत्री मीशा शफी (Meesha Shafi) के आरोप लगाने के बाद अली जफर (Ali Zafar) ने मीशा के सभी आरोपों का खंडन करते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। अब इस मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मीशा शफी (Meesha Shafi) को सजा सुनाई है। कोर्ट ने पाकिस्तानी गायिका को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा है कि मीशा शफी के यौन शोषण के आरोपों से अली जफर के कॅरियर पर काफी गहरा धक्का लगा है। उधर, मीशा शफी कोर्ट के इस फैसले पर कहा है कि इस तरह के केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है।

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन (Don) की खबर के अनुसार मीटू अभियान के दौरान मीशा शफी (Meesha Shafi) ने अली जफर (Ali Zafar) पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने घर पर बुलाया और रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका यौन शोषण किया था। हालांकि मीशा के इन आरोपों को अली ने झूठ बताया था और उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। वहीं, सितंबर 2020 में पाकिस्तानी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने पाया कि मीशा शफी ने सोशल मीडिया पर अली जफर को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही हैं। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और अब कोर्ट का फैसला आ गया है। इस खबर के बाद से मीटू अभियान से जुड़े लोगों के लिए फिर से बोलने का टाइम आ गया है।

Exit mobile version