News NewsAbtak

बॉलीवुड के दिवंगत इंदर की पत्नी ने शाहरुख़-करण को किया कटघरे में खड़ा, अब देना होगा जवाब

बॉलीवुड में इन दिनों लगातार परिवारवाद को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किये है.

पल्लवी ने बताया कि उनके पति भी इसका शिकार हो चुके हैं. अपनी पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर इंदर कुमार को झूठी उम्मीद देने के आरोप भी लगाए. इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ हुई घटना का जिक्र किया.

उन्होंने लिखा, “उनके निधन से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम मांगने और मदद के लिए गए थे. रिकॉर्ड के लिए वह उस समय भी छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे. लेकिन वह कोई बड़ी फिल्म करना चाहते थे, जैसे उन्होंने शुरुआत में की थी. वह करण जौहर (Karan Johar) के पास गए थे, मैं भी उस समय साथ थी, उन्होंने हमें दो घंटे अपनी वैन के बाहर इंतजार करवाया. फिर उनकी मैनेजर ने आकर कहा कि करण व्यस्त हैं. लेकिन हमने इंतजार किया और जब वह आए तो उन्होंने कहा कि इंदर गरिमा से जुड़े रहना. फिलहाल तुम्हारे लिए यहां कोई काम नहीं है.”

पल्लवी कुमार ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से की गई मुलाकात के बारे में भी पोस्ट में जिक्र किया. उन्होंने लिखा है कि शाहरुख और कारन ने इंदर का नंबर ब्लॉक कर दिया था.

आपको बता दें कि इंदर कुमार ने 1996 में फिल्म मासूम से डेब्यू किया था. इसके बाद वह खिलाड़ियों का खिलाड़ी, तुमको ना भूल पाएंगे, कहीं प्यार न हो जाए जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए.

Exit mobile version