News NewsAbtak

CoronaVirus Effect: अब फोटोग्राफरो ने किया घोषणापत्र जारी

(Photo credit : India Today)

भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 110 लोग संक्रमित हो गए हैं। यहाँ तक की इस महामारी से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आने के बाद इसका असर बॉलीवुड की नगरी मुंबई पर भी पड़ा है। देश भर में सुरक्षा के मद्दे नज़र अब फोटोग्राफर्स ने भी छुट्टी को घोषणा कर दी है।

अकसर फ़िल्मी सितारों के नए लुक को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर्स ने भी कोरोना वायरस की वज़ह से काम रोक दिया है। फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘ हमने निर्णय लिया है कि जब तक वायरस कंट्रोल में नहीं आता है, तब तक कैमरा ऑफ रहेगा। इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ, चाहे कुछ भी हुआ हो। हम कभी भी नहीं रुके। हालांकि, इसे अधिक गंभीरता से लिया जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस हम सभी के लिए बड़ा खतरा है। हमारी टीम में अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताएगी।’

गौरतलब रहे की इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में 31 मार्च तक देश में टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग नहीं होगी।

Exit mobile version