News NewsAbtak

मकर संक्रांति ‘दही-चूड़ा-भोज’ पर RJD-JDU खेमें में दिखी एकजुटता

बिहार में बुधवार को मकर संक्रांति ‘दही-चूड़ा’ के साथ जबरदस्त तरीके से लोगों ने मनाया. वहीँ बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने भी इस पर्व का आयोजन किया. दरअसल राजग और महागठबंधन दोनों खेमों ने एकजुटता दिखते हुए मनाया.

इस मौके पर सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता पहुंचे, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक फराज फातमी भी शामिल हुए.

फातमी के राजग के भोज में शामिल होने के सवाल पर महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, “आज त्योहर का दिन है और कोई भी कहीं भी आ-जा सकता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. महागठबंधन और महागठबंधन के नेता पूरी तरह एकजुट हैं.”

वहीं इस मामले में RJD नेता और दरभंगा जिले के केवटी क्षेत्र से विधायक फराज फातमी ने भी हालांकि इस मौके पर कहा कि इस भोज में उनके शामिल होने को सियासत नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.

Exit mobile version