Raj Kapoor Death Anniversary: एक अधूरी प्रेम कहानी, दूसरा सात जन्म का वादा, कुछ ऐसे थे राज कपूर से रिश्ते
Feature & Reviews Interviews

Raj Kapoor Death Anniversary: एक अधूरी प्रेम कहानी, दूसरा सात जन्म का वादा, कुछ ऐसे थे राज कपूर से रिश्ते

बॉलीवुड के शोमैन यानी राज कपूर (Raj Kapoor) की आज पुण्यतिथ‌ि है. दो जून 1988 को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हुआ था. राज कपूर को उनकी ढेर सारी बातों के लिए याद किया जाता है खासतौर पर उनके अफेयर.

राज कपूर के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वो मध्य प्रदेश के दामाद थे. राज कपूर ने साल 1946 में 22 साल की उम्र में कृष्णा मल्होत्रा से शादी की थी. राज कपूर की शादी तत्कालीन रीवा आईजी करतार नाथ मल्होत्रा की बेटी कृष्णा मल्होत्रा हुआ था. कृष्णा शोमैन राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के मामा की बेटी थीं.

बॉलीवुड में एक वक़्त ऐसा भी था जब नरगिस और राज कपूर की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी. फैंस आज भी इस जोड़ी को भूले नहीं पाए हैं यही वजह है कि आज भी इनकी अधूरी प्रेम कहानी को उतने ही शिद्दत से याद किया जाता है.

दरअसल जब दोनों को प्यार हुआ, तब राज कपूर पहले से शादीशुदा थे. जब नरगिस प्रेमिका बनकर उनकी जिंदगी में आईं, तब राज कपूर पहले ही कृष्णा कपूर के साथ शादी कर चुके थे. नरगिस राज कपूर के प्यार में इतनी दीवानी थीं कि उनको दूसरी पत्नी बनना भी मंजूर था.

हालांकि, राज कपूर से साफ़ इंकार कर दिया था कि वो कभी भी कृष्णा कपूर का साथ नहीं छोड़ेंगे। ऐसी स्थिति में नरगिस ने खुद ही राज कपूर और आरके स्टूडियो से दूरियां बनानी शुरू कर दीं और साल 1956 में फिल्म ‘जागते रहो’ की शूटिंग खत्म होने के बाद नरगिस ने स्टूडियो में कभी भी कदम नहीं रखा.

हालांकि ये सब कुछ कृष्णा के लिए आसान नहीं था शादी के बाद दोनों के रिश्ते हमेशा सामान्य नहीं रहे. कृष्‍णा राज कपूर को राज के अफेयर की खबरें मिलती रहतीं। यहाँ तक की राज कपूर ने नरगिस के स्टूडियो ना आने के बाद भी उनकी छोड़ी गई चीजों को वैसे ही संभालकर रखा। जब तक राज कपूर जिंदा थे, तब तक उन चीजों को किसी ने भी हाथ नहीं लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X