भोजपुरी पर्दे पर ‘वध’ में ऐतिहासिक ‘विरासत’ सहेजते दिखेंगे रक्षा गुप्ता व विराज भट्ट
Bhojpuri First Look & Poster

भोजपुरी पर्दे पर ‘वध’ में ऐतिहासिक ‘विरासत’ सहेजते दिखेंगे रक्षा गुप्ता व विराज भट्ट

Viraj Bhatt and Raksha Gupta in Vadh-Filmynism

एक जमाना था जब भोजपुरी फिल्म मेकर्स पौराणिक कथाओं व कहानियों को अपनी फिल्मों के जरिये पर्दे पर दिखाने की कोशिश करते थे। अरसे से ऐसी फिल्में नहीं दिखीं, जिसमें हमारी सभ्यता संस्कृति या विरासत से जुड़ी कोई सीख दी गई हो। अब जल्दी ही हमारी विरासत व संस्कृति को पर्दे पर सहेजने की कोशिश की जाएगी। जी हां, निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘वध’ (Vadh) में विराज भट्ट (Viraj Bhatt) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) की जोड़ी अपने दर्शकों से बहुत कुछ कहने की कोशिश करेगी।

भोजपुरी फिल्म ‘वध’ बेहद एडवेंचर ड्रामा है, जो भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग बड़े-बड़े लोकेशन में हो रही है। अपनी फिल्म के बारे में सोम भूषण श्रीवास्तव कहते हैं कि ‘वध’ में देवी का श्रृंगार भी दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो बेहद भव्य होने वाला है। देवी का असुरों का वध भी देखने को मिलेगा। फिल्म में भक्ति के साथ-साथ एक्शन का भी समावेश होने वाला है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में चल रही है। इसको लेकर फिल्म के सभी कलाकार बहुत उत्साहित हैं।

बता दें कि फिल्म ‘वध’ का निर्माण शिवम बरनवाल, अभिषेक शुक्ला और हर्ष तिवारी कर रहे हैं। निर्माता शिवम बरनवाल ने बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हटकर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अन्य लोगों को साफ सुथरी फिल्म बनाने के लिये प्रेरणा का काम करेंगी, एक साथ पूरे परिवार के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे। वध महिला प्रधान फिल्म है जिस में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता पहली बार एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा ग्लोरी मोहन्ता, करिश्मा सैनी, गौरी शंकर, ससिता रॉय, राज शुक्ला, ओ पी कश्यप, गौरी शंकर, सोनू पांडेय, शौर्य बरनवाल और संजू सोलंकी भी दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X