अपनी दो अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ को लेकर एक्साइटेड हैं रणबीर कपूर
Bollywood Feature & Reviews

अपनी दो अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ को लेकर एक्साइटेड हैं रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor in Shamshera and Brahmasthra-Filmynism

चार सालों के गैप के बाद आख़िरकार रणबीर कपूर की दो मेगाबजट फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ एक ही साल में आ रही हैं। ‘शमशेरा’ में रणबीर का डबल रोल है। रणबीर का कहना है कि ‘इसमें मैं बाप और बेटे के रोल में हूं। यह पहली बार है। बेटे का नाम बल्ली है। बाप वाला रोल इंटरेस्टिंग लगा। मैं खुद भी अपने कंफर्ट जोन वाली फिल्में करते हुए बोर हो चुका था। पिछले 15 सालों में किसी डायरेक्टर ने मुझे इस तरह के रोल और फिल्मों में नहीं देखा।

अभिनेता रणबीर कपूर कहते हैं कि मुझे कमिंग ऑफ ऐज वाले युवक के रोल में ही देखा जाता था। इस फिल्म में वो संजय दत्त यानी संजू सर मेरे सामने हैं, जिन्हें मैंने पोट्रे किया था संजू बायोपिक में। वो मेरे पहले पोस्टर हीरो रहे हैं। वो मुझे बेटे, दोस्त और भाई की तरह ट्रीट करते रहें हैं। वे कहते हैं मुझे याद है, जब मैं ‘बर्फी’ और ‘रॉकस्टार’ कर रहा था तो उन दिनों मैं जिम जाता था। वहां संजू सर मिलते थे। वो मुझे कहते कि दो सालों से रणबीर जिम कर रहा है, पर उसकी बॉडी कहां हैं? अभी वह ‘बर्फी’ कर रहा है, आगे क्या करेगा ‘पेड़ा’ नामक फिल्म? उनके कहने का मतलब था कि मुझे लार्जर दैन लाइफ वाली फिल्में करनी चाहिए। उम्मीद है ‘शमशेरा’ वह फिल्म साबित होगी।

रणबीर कपूर ने कहा कि ‘ यह एक ऐसी फिल्म है, जो बड़ी ऑडिएंस तक पहुंचती है। वैसी ऑडिएंस के लिए बनी है, जो सिनेमाघर जाने के कल्चर को पसंद करती है। आलिया ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आ सकी, क्योंकि वह लंदन में हैं। कोविड कालखंड में काफी डिबेट हो चुकी है कि लार्जर दैन लाइफ सिनेमा ही ऑडिएंस को सिनेमाघरों में लाएगा। मैं करण मल्होत्रा का शुक्रगुजार हूं, जो शमशेरा से उन्होंने वैसी फिल्म मुझे ऑफर की है। मैं बेहद खुश हूं, जो साथ में संजय दत्त जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। आप उन्हें हीरो, विलेन, बाप, चाचा कोई भी रोल दे दें, वो उस किरदार को अलग ऊंचाइयां प्रदान कर देते हैं। वो ऐसा इसलिए कर पाते हैं कि उनकी वैसी आभा है।’

रणबीर इस फिल्म में डकैत के साथ साथ अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने वाले शख्स बने हैं। रणबीर के भीतर से गुस्सा बाहर निकालने के लिए डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने अलग तरीके अपनाए। खुद रणबीर ने कहा, ‘करण मल्होत्रा मुझसे मेरे पास्ट के बारे में बाते करते रहें। सेट पर बेशक फिजिकल स्ट्रेस होते थे। हालांकि उनका मुझमें गहरा भरोसा रहा। आठ साल पहले शायद ही किसी डायरेक्टर का भरोसा मुझमें होता कि मैं ‘दबंग’ या ‘राउडी राठौड़’ जैसे रोल कर सकता हूं। इसमें मैंने एक्शन प्रेप काफी किया है। वह शेड्युल 30-30 दिनों का रहता था। दुनियाभर के एक्शन डायरेक्टर हमारे साथ रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X