‘गांव-जवार’ के फ्रेम में लिपटी है रानी चटर्जी व प्रेम सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’
Bhojpuri First Look & Poster

‘गांव-जवार’ के फ्रेम में लिपटी है रानी चटर्जी व प्रेम सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’

Rani Chatterjee and Prem Singh in Mera Pati Mera Devta Hai-Filmynism

अब भी गांव की सही तस्वीर भोजपुरी फिल्मों में दिखती है। हालाँकि अब अधिकतर फ़िल्में शहर व विदेशों में शूट होने लगे हैं, पर फिर भी कुछ निर्माता अब भी गांव के लोकेशंस ही प्रेफर करते हैं। एक ऐसी ही फिल्म जल्द आ रही है, जिसमें आपको गांव की ऐसी तस्वीर दिखेगी, जिसे देख आपको अपनी मिट्टी से जुड़े होने का एहसास होगा। पीएचएस फिल्म्स प्रस्तुत पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। इस फ़िल्म में बिहारी बॉय प्रेम सिंह हैं और उनके साथ रानी चटर्जी दिखेंगी।

फ़िल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया। फर्स्ट लुक आउट होने के बाद प्रेम सिंह ने कहा कि यह फ़िल्म कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ एक पति -पत्नी के बीच के प्रेम और संघर्ष की गाथा है, जिसका सरोकार ग्रामीण परिवेश में है। वैसे यह कहानी हर परिवेश के लिए सार्थक है। हमारी फ़िल्म का हर किरदार बेहद स्ट्रांग है। आप अगर पोस्टर देखेंगे तो मैं इसमें सूप से अनाज फटकते नज़र आया हूँ और रानी चटर्जी पढ़ाई कर रही हैं, जो कहीं न कहीं बेहद सकारात्मक संकेत है समाज की महिलाओं के प्रति, इसलिए दर्शकों से आग्रह है कि यह फ़िल्म जरूर देखें।

बता दें कि फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनील सिंह हैं। फ़िल्म में प्रेम और रानी के साथ सुशील सिंह, अखिलेश यादव, लोटा तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, संजू सोलंकी और उमाकांत राय मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीत छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है। गीत अरविंद तिवारी, यादव राज, संतोष उत्पाती, सागर परदेशी और अर्जुन शर्मा का है। कहानी विजय सहनी ने लिखी है। डीओपी मनोज सिंह, एक्शन दिनेश यादव, कोरियोग्राफी प्रवीण शेलार व अशोक माईती और संकलन गुर्जन्ट सिंह का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X