सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्श की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को मुंबई से कई दौर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ड्रग केस में गिरफ्तार रिया और उनके भाई शॉविक दोनों की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढा दी है। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढा दी गई है।
11 सितंबर को एक विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया गया तो वह दूसरों को सतर्क कर सकती हैं और वे सबूत नष्ट कर सकते हैं। रिया और उसके भाई शौविक ने जमानत अर्जी दायर की गई थी लेकिन उस पर अभी सुनवाई नहीं है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कल यानि 23 सिंतबर को इस पर सुनवाई हो सकती है।
Read Also : सुशांत सिंह राजपूत ड्रग एंगल में दीपिका पादुकोण की मैनेजर को NCB ने भेजा समन
अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने शहर के अन्य ड्रग डीलरों, पेडलर्स को पकड़ा था और अब तक लगभग 17 लोग एनसीबी की पकड़ में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक और सूर्यदीप मल्होत्रा शामिल हैं। आपको बता दें कि खबरें यह भी आ रही हैं कि अगर रिया इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें करीब 10 साल तक की सजा हो सकती है।