News NewsAbtak

सुशांत केस में रिया के वकील का आया बयान, आदित्य ठाकरे को जानने पर दी सफाई

रिया चक्रवर्ती के लॉयर ने सुशांत सिंह रापजूत के सुसाइड करने से महज 6 दिन पहले रिया के घर से जाने की वजह का खुलासा किया है. लॉयर सतीश मनेशिंदे के मुताबिक सुशांत की बहन 8 जून को उसके पास रहने आने की वजह से रिया से कहा कि जब तक उसकी बहन यहां है तक तक रिया अपने परिवार के पास चली जाए.

इंडिया टुडे मैगजीन के साथ एक एक्जक्लूसिव इंटरव्यू में रिया के लॉयर ने बताया, “सुशांत की बहन मीतू 8 जून 2020 को उनके पास आकर रहने के लिए राजी हो गईं. इसी वजह से सुशांत ने कहा था कि रिया अपने परिवार के साथ रहे. रिया खुद अपनी एंग्जाइटी और पैनिक अटैक्स से परेशान थी.”

वही इस मामले में इंडिया टुडे के रिपोर्ट के सुशांत के लॉयर विकास सिंह ने कहा, “सुशांत की बहन को वहां जाकर रहना पड़ा क्योंकि रिया सुशांत के पास से चली गई थी. यहाँ तक की रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था.”

इतना ही नहीं रिया के वकील ने मीडिया द्वारा आदित्य ठाकरे या उनके दोस्त डिनो मोर्या को निजी तौर पर जानने वाली बात का जवाब देते हुए बताया है कि रिया निजी तौर पर आदित्य ठाकरे को नहीं जानती हैं और ना ही वो कभी उनसे मिली हैं. उन्होंने ना तो उनसे कभी बात की है, ना फोन पर और ना किसी और तरीके से.

Exit mobile version