सहर अफसा से लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ कर ली शादी!
Bhojpuri What's Hot

सहर अफसा से लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ कर ली शादी!

Sahar Afsha and Khesarilal in Chori Choro Chupke Chukpe-Filmynism

बाॅलीवुड हो या भोजपुरी सिनेमा, स्टार्स के बीच के रिश्ते को समझना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। किसके दिल में कब किसके लिए धड़कन तेज हो जाए, कोई नहीं जानता। अब इस मामले को ही देखिए। कुछ समय पहले ही भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में दस्तक देने वाली अभिनेत्री सहर अफसा (Sahar Afsha) ने आते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म हिट हो ही रही है, चाहने वाले भी कम नहीं हैं। अब उड़ती-उड़ती खबर यह है कि खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का दिल सहर पर आ गया है।

दरअसल, भोजपुरी फिल्मों को अलग अंदाज में प्रस्तुत करने को लेकर जानी जाने वाली यशी फिल्म्स ने एक नई फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ (Chori Chori Chupke Chupke) का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आये हैं, जबकि उनके अपोजिट मेहंदी लगा के रखना 3 से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सहर अफसा (Sahar Afsha) की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है। लोगों को यह बहुत पसंद आ रहा है।

चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) फिल्म के ट्रेलर की मानें तो, इसकी कहानी लंदन बेस्ड है। जहां खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) पैसे कमाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सहर अफसा (Sahar Afsha) का किरदार एक अमीर बाप की अल्हड़ और बिगड़ी हुई लड़की का है, जिसकी शादी के लिए उसके पिता को एक सुयोग्य वर की तलाश है, तभी उन्हें खेसारीलाल यादव के बारे में पता चलता और उनसे सहर की शादी हो जाती है। लेकिन शादी के बाद खेसारी अपने ससुर से चोरी चोरी चुपके चुपके पैसे ऐंठने में लगा होता है। और एक दिन 5 लाख पाउंड पर हाथ मार देता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

अब बात करें फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) की कहानी की। जब रजनीश मिश्रा की कहानी है, तो जाहिर है कि यह साफ सुथरी और महिलाओं को कंफर्टेबल फील कराने वाली ही होगी। वैसे वे अपनी फिल्म को लेकर दावा भी कर चुके हैं कि ये नए कॉन्सेप्ट की उम्दा फिल्म है। वहीं फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल ने भी कहा है कि फिल्म एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। लोग इसे दिल खोल कर प्यार देने वाले हैं। हमारा प्रयास एक सार्थक सिनेमा बनाने की हमेशा से रही है, इसी को लेकर हमने यह फिल्म बनाई है। हमने फिल्म को लंदन में जरूर शूट किया है, लेकिन इस फील में परदेस में भोजपुरी की आत्मा को लोग फील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X