Celeb Fashion Photo of the Day

शादी मुबारक : एक्ट्रेस सजल अली पर चढ़ा उनके मोहब्बत का नूर

पाकिस्तानी मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से आबुधाबी में शादी कर ली है। सजल पकिस्तान की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अदायकी में अपनी ग्लोबल पहचान भी बनाई है.

सजल ने अहद रजा मीर से शादी करने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी चेंजकर पति के नाम पर रख लिया। सजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करके शादी की जानकारी सार्वजनिक की है।

सजल अली के इंस्टाग्राम पर नाम चेंज करते ही उनके पांच लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। सजल ने फिल्म मॉम में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की सौतेली बेटी की भूमिका निभाई थी। सजल अली ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने का काम किया था। वहीं शादी के बाद डाली गई उनकी तस्वीर पर बधाइंयों के कमेंट की बौछार हो रही है।

Exit mobile version