News NewsAbtak

#SSRCase : रिया चक्रवर्ती के घर आज सुबह-सुबह रेड, सैमुअल और शोविक NCB की हिरासत में

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ताबड़तोड़ पूछताछ कर रही है, वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के घर गई है। इतना ही नहीं, सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। NCB के साथ मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद NCB की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा हिरासत में ले लिया। NCB की टीम ने आज सुबह ही रिया चक्रवर्ती और सैमुअल के घर छापा मारा था। दोनों के घर करीब एक ही समय तलाशी ली गई।

शोविक और सैमुअल को NCB दफ्तर ले जाया गया है। टीवी खबरों के अनुसार शोविक के घर से एक डायरी भी बरामद की गई है, माना जा रहा है कि इसमें ड्रग पेंडलर के नाम हो सकते हैं।

इससे पहले इस मामले की आरोपी अभिनेत्री रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई पूछताछ की गई। इस मामले में पिछले दिनों रिया से करीब 35 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए हैं। लेकिन जांच एजेंसी ने गुरुवार को भाई-बहन को नहीं तकतलब किया।

दरअसल, एनसीबी की टीम अब तक ड्रग्स कनेक्शन में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा, एनसीबी ने जिन आरोपी ड्रग सप्‍लायर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो अब्‍दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा का रिया के भाई शॉविक से सीधा कनेक्‍शन सामने आया है।

Exit mobile version