News NewsAbtak

कोरोना से जंग में ‘Sangeet Setu’ दर्शकों को दे रहा बूस्टर डोज

आज पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है. इस बीच भारतीय संगीत अधिकार संघ (ISRA) द्वारा आभासी संगीत कार्यक्रम “संगीत सेतु” की एक श्रृंखला की घोषणा की गई है. इस प्रोग्राम को 10, 11 और 12 अप्रैल को 8- 9 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा।

दरअसल इसका वीडियो यूट्यूब पर भी छाया है। इस वीडियो गायिका आशा भोंसले दर्शकों के घर वर्चुअल तरीके से आकर चाय पीने की बात कहती हैं इसके बाद वह वीडियो की शुरुआत राष्‍ट्रगान गाकर करती हैं।

इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार नजर आते हैं, और कहतें हैं कोरोना वायरस से लड़ने वाले तमाम वॉरियर्स को मेरा नमस्‍कार! संगीत सेतू कार्यक्रम में आपको स्‍वागत है आप लोग सोच रहे हैं कि मैंने गाना शुरू कर दिया क्‍या नहीं ऐसा नहीं है मैं देश पर एक और आफत नहीं ला सकता।’

इसके अलावा इस कार्यकर्म में कैलाश खेर, अनूप जलोटा, सिंगर सुदेश भोंसले, मशहूर गायिका अलका याग्‍निक शामिल हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=t-F0Efx0L_Q&feature=emb_title
Exit mobile version