Uncategorized

जल्द ही पॉलिटिक्स में आने का सोच रही हैं शैलेने वूडले

हॉलीवुड अभिनेत्री शैलेने वूडले का कहना है कि वह अगले कुछ वर्षों में राजनीति में आने पर विचार कर सकती हैं. न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, 25 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें इस बात का अहसास तब हुआ जब पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेट नेता बर्नी सैंडर्स के लिए काम किया. वूडले ने कहा कि पिछले वर्ष जब मैं बर्नी सैंडर्स के लिए काम कर रही थी तब यह विचार आया कि शायद मैं भी कुछ वर्षों में कांग्रेस के लिए चुनाव में खडी हो जाउं. उन्होंने कहा कि मैं इससे इंकार नहीं कर रही. कौन जानता है? जिंदगी बहुत बडी है और अभी तो मेरी उम्र काफी कम है. अभिनेत्री आखिरी बार एचबीओ की धारावाहिक ‘बिग लिटिल लाइज’ में नजर आयी थी

Exit mobile version