‘शेरशाह’ के कारण कश्मीर में मचा बवंडर, एक छोटी सी गलती से खतरे में पत्रकार की जान!
Bollywood Feature & Reviews

‘शेरशाह’ के कारण कश्मीर में मचा बवंडर, एक छोटी सी गलती से खतरे में पत्रकार की जान!

Shershaah-Sidharth Malhotra-Filmynism

फिल्म बनाते समय मेकर्स हमेशा ही ख्याल रखते हैं कुछ ऐसी गलती न हो जाए, जिससे किसी को परेशानी या हानि पहुंचे। फिर भी गाहे-बगाहे कभी-कभी किसी की भावना या पर्सनली चोट पहुंच ही जाती है। पिछले महीने ओटीटी पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) में फिल्म मेकर्स ने एक गलती कर दी। गलती ऐसी कि अब इसके कारण एक पत्रकार की जान खतरे में आ गई है और उसने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) 12 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने खूब सराहा था। कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की इस बायोपिक में लोगों को सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री काफी पसंद आई, लेकिन अब इस फिल्म की वजह से किसी की जान खतरे में पड़ गई है। फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम को हर किसी ने सराहा। कियारा ने तो विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के किरदार को इतनी बेहतरीन ढंग से निभाया कि लोग बार-बार देखना चाह रहे हैं, पर फिल्म मेकर्स की एक गलती अब वायरल हो गई है।

बता दें कि एक कश्मीरी रिपोर्टर फराज अशरफ (Faraz Ashraf) ने शेरशाह फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। फराज का कहना है कि इस फिल्म की वजह से उनकी और उनके परिवार की जान संकट में है। फराज ने ट्विटर पर ये जानकारी दी कि फिल्म के एक दृश्य में आतंकियों को एक कार में जाते हुए दिखाया गया है। इस कार पर जो नंबर है वो फराज की पर्सनल कार का रजिस्ट्रेशन नंबर है, जिसके बाद फराज मुश्किल में आ गए हैं।

हालांकि फराज अशरफ के ट्वीट के बाद अभी तक शेरशाह की टीम की तरफ से इस मामले पर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया। वैसे ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी बहुत बार ऐसा हो चुका है। आमिर खान की फिल्म गजनी में उनकी बॉडी पर लिखे हुए फोन नंबरों को भी लोगों ने नोट करके कॉल किया। एक लड़की ने तंग आकर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पत्रकार फराज अशरफ (Faraz Ashraf) कहना था कि धर्मा प्रोडक्शन या शेरशाह की टीम ने अपने शूट के लिए इस नंबर को इस्तेमाल करने की इजाजत उनसे नहीं मांगी थी। ऐसे में इस फिल्म की वजह से उनका जीवन खतरे में आ गया है। इतना ही नहीं, सबूत के तौर पर फराज ने सोशल मीडिया पर अपनी और फिल्म में दिखाई गई कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। और कहा है कि अब उन्हें कहीं भी जाने में डर लग रहा है। उन्हें लगता है कि लोग उन्हें कहीं सच में आतंकवादी न समझ लें। फराज अशरफ ने अपने ट्वीट में धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ कोर्ट में जाने की धमकी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X