Roohi के Nadiyon Paar पर सोना महापात्रा का वार, कहा-बाॅलीवुड के पास बस काॅपी क्रिएटिविटी
Bollywood Celeb Speaks

Roohi के Nadiyon Paar पर सोना महापात्रा का वार, कहा-बाॅलीवुड के पास बस काॅपी क्रिएटिविटी

Janhvi Kapoor in Roohi song Nadiyon Paar-Filmynism

बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों पुराने गानों को नए कलेवर में रिलीज करने का एक चलन सा चल पड़ा है। इस कारण लगभग हर फिल्म में एक ऐसे गाने जरूर डाले जा रहे फिल्मों में एक नया चलन देखने को मिला है। रिलीज होने वाली हर नई फिल्म में कोई ना कोई गाना पुराने गानों का रीमेक होता है। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) व जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ (Roohi) में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिल्म का नया गाना नदियों पार (Nadiyon Paar) रिलीज हुआ, पर गाना रिलीज होते ही इस पर बवाल शुरू हो गया है।

फिल्म ‘रूही’ (Roohi) नया गाना नदियों पार (Nadiyon Paar) 2008 में रिलीज हुए आर्टिस्ट बैंड शमुर के गाने लेट द म्यूजिक प्ले का रीमेक है। जैसे ही रूही का गाना रिलीज हुआ, ट्रोल भी होने लगा। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड के पास क्रिएटिविटी के नाम पर अब केवल कॉपी करना बचा है। इस कड़ी में सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mahapatra) ने तो मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है। सोना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री वालों को असली आर्टिस्ट और सिंगर्स की कोई कद्र नहीं है।

रूही (Roohi) के इस गाने पर सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mahapatra) ने लिखा कि बॉलीवुड में रीमिक्स गानों का चलन आज भी चल रहा है। इसके साथ वे एक स्पष्ट मैसेज दे रहे हैं कि हमें ऑरिजनल क्रिएटर्स, क्रिएशन, म्यूजिक कंपोजर्स, लिरिसिस्ट और यहां तक कि सिंगर्स की भी कोई कद्र नहीं है। उनके पास इतना आत्मविश्वास और हिम्मत नहीं है कि वे नए गाने को सपोर्ट भी कर सकें। सोना महापात्रा के ऐसा कहते ही एक बार फिर से बाॅलीवुड में पुराने गानों को रिमिक्स कर नए कलेवर में करने के चलन पर बहस छिड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X