स्मृति ने सुनी सोना की आवाज, सोनी ने अनु से कहा Goodbye
Bollywood NewsAbtak

स्मृति ने सुनी सोना की आवाज, सोनी ने अनु से कहा Goodbye

कई दिनों से चल रहा सोना महापात्रा व तनुश्री दत्ता की आवाज को आखिरकार मंत्री स्मृति ईरानी ने सुन ही लिया. जी हां, सिंगर सोना महापात्रा ने केंद्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को ओपन लेटर लिखकर अनु मलिक के मामले दखल देने की अपील की थी. स्मृति ईरानी ने मंगलवार को ही कहा था कि उनका मंत्रालय भारत में सभी यौन अपराधियों की डिजिटल सूची बना रहा है, ताकि नियोक्ताओं को जब कभी जरूरत हो, कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच सकें. सोना ने यह पत्र गुरुवार दोपहर को लिखा और शाम होते-होते ये खबर आ गई कि अनु मलिक को इंडियन आइडल 11 से बाहर निकाल दिया गया है. बता दें कि सोना ने स्मृति ईरानी का शुक्रिया अदा करते हुए ऐसे संस्थानों को लेकर सवाल किया है, जो सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपियों को काम दे रहे हैं. उन्होंने लिखा- प्रिय स्मृति ईरानी जी, मैं यौन अपराधियों को पकड़ने की इस पहल के लिए आपका धन्यवाद देती हूं लेकिन उन संगठनों के बारे में क्या, जो इसके बावजूद उन्हें काम पर रखते हैं? अनु मलिक के खिलाफ कई महिलाओं की गवाही को अनदेखी कर उन्हें नेशनल टीवी पर इंडियन आइडल में यंगस्टर्स के प्रोग्राम के लिए जज बनाया गया है. क्या यौन उत्पीड़न और हमले की कहानी बताने वाली कई महिलाओं की आवाज के कोई मायने नहीं रखती? क्या सोनी टीवी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए?
सोना ने आगे लिखा- हमारी संस्कृति हर त्योहार में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है, दुर्गा पूजा, महिषासुर मर्दिनी, दशहरे में राम और रावण, भक्त प्रह्लाद और होलिका होली में और इस तरह के अन्य उत्सवों में यह चलता है. यह समाज को एक प्रतीकात्मक संदेश भेजते है और हमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा से भर देते हैं. मैं समझती हूं कि परिवर्तन को जमीनी स्तर पर एक व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाना चाहिए. अनु मलिक जैसे यौन अपराधी को प्लेटफॉर्म देने, सक्षम करने और जश्न मनाने से यौन उत्पीड़न का श्सामान्यीकरणश् होता है, जो हमारे समाज को बहुत खतरनाक संदेश देता है. यह उन्हें बढ़ावा भी देता कि उनके पास कुछ भी करने की स्वतंत्रता है सिर्फ इसलिए कि किसी ने उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया बच्चों और महिलाओं की दबी हुई आवाज और गरिमा के इस घोर उल्लंघन के बारे में जांच करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X