News NewsAbtak

सोनू सूद की मदद से किर्गिस्तान में फंसे 135 भारतीय छात्र पहुंचे भारत

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। हाल ही में सोनू ने किर्गिस्तान में फंसे लगभग 2500 भारतीय स्टूडेंट्स को भारत लाने का प्लान बनाया है।

सोनू ने छात्रों स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान के 10 फ्लाइट के जरिए ये स्टूडेंट को भारत वापस लाने का काम किया है। पहली फ्लाइट भारत में लैंड कर चुकी है। 135 छात्रों को लेकर गुरुवार की शाम 4:00 बजे विमान ने उड़ान भरी और रात 9:40 पर वाराणसी के बाबतपुर पहुंची।

135 छात्रों के सकुशल भारत लौटने की जानकारी खुद सोनू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी। सोनू सूद ने लिखा – किर्गिस्तान से वाराणसी तक पहली फ्लाइट आ चुकी है और यिह देखकर मैं काफी खुश हुआ। स्पाइसजेट का बहुत-बहुत शुक्रिया, किर्गिस्तान से दूसरी फ्लाइट 24 जुलाई को उड़ान भरेगी। मैं चाहता हूं जितने भी स्टूडेंट है मुझे अपनी डिटेल जल्द से जल्द भेजें।

दरअसल ये फ्लाइट बुधवार को आनी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से एक दिन देरी से ये फ्लाइट काशी पहुंची। विशेष मेडिकल टीम ने सभी की जांच की और उसके बाद उन्हें बाहर आने की इजाजत दी गई। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सभी छात्रों से फॉर्म भी भरवाए गया और होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए।

Exit mobile version