More NewsAbtak

KGF2: डोंट वरी! ‘गरूड़ा’ की मौत का बदला लेगा ‘अधीरा’

KGF-Filmynism

‘केजीएफ (KGF) चैप्टर वन’ 90 करोड़ में बनी थी और अब उसके दूसरे पार्ट की मेकिंग पर 150 करोड़ तक खर्च हुए हैं। पहले पार्ट के मेन विलेन रहे रामचंद्र राजू (Ramchandra Raju) ने गरूड़ा का किरदार प्ले किया था, यश के करीबी दोस्त भी हैं। पहली फिल्म में तो सिर्फ एक मेन विलेन गरूड़ा था। अब चैप्टर 2 में यश का किरदार एक दर्जन विलेन से लोहा लेता नजर आएगा। साथ ही इसमें एक और विलेन अधीरा की एंट्री हो चुकी है। वह गरूड़ा की मौत का बदला लेगा। बैंगलुरू से थोड़ी दूर स्थित कोलार जिले में गोल्ड माइंस में फिल्म की शूटिंग हुई है।

रामचंद्र राजू (Ramchandra Raju) कहते हैं मैं उनका बॉडीगार्ड नहीं हूं। मेरा कंस्ट्रक्शन का बिजनेस रहा है। पर हां हम दोनों पिछले 10-12 सालों से इतने साथ रहे कि मीडिया ने मुझे उनका बॉडीगार्ड बना दिया। इससे मुझे कोई ‘ऐतराज’ नहीं। दोस्त के लिए बॉडीगार्ड क्या ड्राईवर भी बन सकता हूं। बहरहाल, दोस्ती का हमने कोई नाजायज फायदा नहीं उठाया।‘ गरूड़ा का किरदार यूं ही मेरी झोली में नहीं आया। दरअसल इसके डायरेक्टर प्रशांत नील को मेरा गेटअप अच्छा लगा था। एक साल बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया। ऑडिशन में 900 और कलाकार भी थे। उनमें से मेरा ऑडिशन उन्हें अच्छा लगा और गरूड़ा के तौर पर मेरी एंट्री हुई।

‘केजीएफ चैप्टर2’ में मराठी फिल्म ‘सैराट’ सा एक्सपेरिमेंट किया गया है। ‘सैराट’ के दोनों मेन लीड हीरो व हीरोइन तो नॉन एक्टर्स थे। उन्होंने कहीं से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी। ठीक वैसे ही ‘केजीएफ चैप्टर2’ में 80 फीसदी किरदार नॉन एक्टर्स के द्वारा निभाए गए हैं। प्रॉडक्शन से जुड़े लोगों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा,’ चैप्टर वन में फिल्म का मेन विलेन रामचंद्र राजू ने प्ले किया था। वह पहले यश के बॉडीगर्ड रह चुके हैं।

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) को लेकर दर्शकों में किस कदर की दीवानगी है, इसका अंदाजा तो अब सभी को लग ही गया होगा। बीती रात फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्माताओं ने टीजर रिलीज किया था, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लेटेस्ट टीजर ने मात्र 24 घंटों में साउथ इंडस्ट्री कई बड़ी फिल्मों धूल चटा दी है।

बाकी के किरदार कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले बिजनेमैन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बार ओनर ने निभाए हैं। हालांकि सबने कैमरा फेस करने से पहले दो से तीन साल एक्टिंग के वर्कशॉप किए। न सिर्फ एक्टिंग के, बल्कि गेस्चर, पोस्चर आदि सब कैसे होने चाहिए, उसकी ट्रेनिंग ली। फिल्म में एंड्यूज नामक जो विलेन है, वह बैंगलोर में एक बिजनेसमैन है। फिल्म की मेन लीड एक्ट्रेस श्रीनिधि रश्मा शेट्टी भी बस एक ब्यूटी पेजेंट है। उन्होंने मिस इंडिया का टायटिल जीता था। यह उनकी पहली फिल्म है।

KGF Chapter2 TEASER |Yash|Sanjay Dutt|Raveena Tandon|Srinidhi Shetty|Prashanth Neel|Vijay Kiragandur

Exit mobile version