#SSRDeathMystery : मनोज शशिधर के नेतृत्व में सुशांत केस पर काम करेगी सीबीआई की टीम
News NewsAbtak

#SSRDeathMystery : मनोज शशिधर के नेतृत्व में सुशांत केस पर काम करेगी सीबीआई की टीम

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मामले की जांच गुजरात-कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर (Manoj Shashidhar) के तहत CBI की विशेष जांच टीम एसआईटी (SIT) करेगी.

गगनदीप गंभीर भी टीम में हैं शामिल

ख़बरों के अनुसार आईपीएस श्रीमती गगनदीप गंभीर भी इस जांच टीम का हिस्सा हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई बिहार पुलिस की राह ही चलेगी. सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश की थी.

दरअसल दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत के पिता के. के. सिंह द्वारा पटना के राजीवनगर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर करने के बाद इस मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया है. वहीं बीते बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भारत सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.

जो सेक्शन बिहार पुलिस ने लगाए थे वहीं CBI की FIR में होंगे

जो सेक्शन बिहार पुलिस ने लगाए थे वहीं सीबीआई की एफआईआर में होंगे. बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को U/s IPC 341, 348, 380, 406, 306, 506, 420, 120B में दर्ज किया था.

306-आत्महत्या के लिये मजबूर करना
341-गलत तरीके से बंधक बना कर रखना
348-किसी बात के लिये मजबूर करना या संपति का इस्तेमाल करना
380-किसी चीज़ को चुराना
406-भरोसे को तोड़ना
506-किसी को डराना धमकाना
420-धोखाधड़ी करना
120B- साज़िश रचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X