कुछ दिन पहले यूट्यूब पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. दरअसल पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ (Paranormal Expert Steve Huff) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं.
मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में स्टीव ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्मा से बात करने ताजा दावा सनसनीखेज तरीके से वायरल हो रहा है. यूट्यूब के अपने वीडियो में भारत के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का दावा कर रहे हैं.
स्टीव हफ ने पहली बार किसी भारतीय सेलेब्रिटी की आत्मा से बात करने का दावा किया है. स्टीव हफ सवाल करते सुनाई देते हैं कि ‘R u in the light?’ इनके वीडियो के काउंटर नंबर 04:07 के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि ‘Steve I m getting light’. इस वीडियो को महज 4 दिनों में करीब 5 लाख लोगों ने देख डाला है.