NewsAbtak

थलापति विजय व शाहिद कपूर की Beast व Jersey पर भारी पड़ेगी यश की KGF 2

KGF 2, Beast and Jersey-Vijay Thalapati, Yash and Shahid Kapoor

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) इस गुरुवार 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। कहा जा रहा था कि ये फिल्म हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए कमाएगी। वहीं, साउथ स्टार विजय की फिल्म बीस्ट (Beast) व शाहिद कपूर की जर्सी (Jersey) भी इसी दिन रिलीज हो रही है।

आकांक्षा डामर, जयपुर।
इस बार बड़े पर्दे पर होगा तीन फिल्मों के बीच मुकाबला एक साथ तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। साल की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और सोशल मीडिया पे भी फैंस ने जम के तारीख की है, साथ ही में सुपरस्टार विजय की फिल्म भी काफी तारीफें बटोर रही है फिल्म का एक गाना काफी वायरल हुआ है जिस पर हर कोई इंस्टाग्राम पर रील बना रहा है।

यह फिल्म भी काफी चर्चा में है फैंस ने इसे भी काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। यह दोनों फिल्म साउथ की है इसी के साथ बॉलीवुड मैं शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी साथ में रिलीज होगी। कबीर सिंह की सफलता के बाद वह जर्सी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। शाहिद काफी अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं अगले हफ्ते रिलीज होगी फिल्म यह एक साउथ इंडियन फिल्म का रिमेक है। इसका मुकाबला साउथ की ओरिजिनल फिल्मों बीस्ट और केजीएफ 2के साथ है।

इस साल आमिर खान भी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज करने जा रहे थे, पर उन्होंने केजीएफ 2 की रिलीज डेट देखते हुए अपने फिल्म की डेट चेंज कर दी। तमिल अभिनेता विजय ने अपनी रिलीज डेट वही रखी। अब देखना होगा कि किस फिल्म को कितने स्क्रीन से मिलती है। बॉक्स ऑफिस पर ऐसा महा मुकाबला बीते सालों में नहीं देखने को मिला यह तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी पर यह तो तय है कि इनमें से किसी फिल्म को उतनी तादात में स्क्रीन नहीं मिलेगी केजीएफ 2 को और बीस्ट मूवी में देखा जा रहा है कि काफी अच्छा रिस्पांस मिला है फैंस की ओर से। पर अब आशंका यह है फिर फिल्म जर्सी का रिजल्ट क्या रहेगा।

Exit mobile version