‘सूरमा भोपाली’ जगदीप का निधन, सुपुर्द-ए-खाक
News NewsAbtak

‘सूरमा भोपाली’ जगदीप का निधन, सुपुर्द-ए-खाक

फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में सालों तक राज करने वाले कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को निधन हो गया। 81 साल की उम्र में भी जगदीप बेहद जिंदादिली से बीमारियों से जूझ रहे थे। आखिरकार 8 जुलाई को बच्चे और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए।

29 मार्च 1939 को जन्मे जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।

फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था। अभिनय के अलावा अभिनेता ने एक फिल्म का निर्देशन भी किया था जिसका नाम सूरमा भोपाली था। इस फिल्म में सूरमा भोपाली का लीड किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था।

उन्होंने महज 13 साल की उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। बतौर बलाकार के तौर पर काम करने वाले जगदीप को लोग आज उनके नाम से तो नहीं लेकिन शोले के किरदार सूरमा भोपाली से जानते है। जो हमेशा के लिए अमर हो गया।

उनके जाने से इंडस्ट्री को झटका लगा है। सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में जाएगा। गिना-चुने लोग ही उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X