सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए। इसी बीच, केन्द्र ने कोर्ट को सूचित किया कि उसने इस मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है।
न्यायमूर्ति ऋषिकेष राय की एकल पीठ ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को निर्देश दिया कि वे अभिनेत्री रिया चक्रवती की याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करें।
इतना ही नहीं अदालत ने मुंबई पुलिस को राजपूत की मृत्यु के मामले में अब तक की जाच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से सुनवाई करते हुये कहा, ”रिया चक्रवर्ती की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार जवाब दाखिल करे और जहां तक इस कलाकार की मृत्यु का सवाल है तो सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।”
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने आरोप लगाए थे कि उनके बेटे को काफी ज्यादा टॉर्चर किया गया था और घरवालों से दूर रखा गया था। पिता के मुताबिक रिया.. सुशांत सिंह को अजीब अजीब दवाएं खिलाती थीं और उनके पैसों की भी हेरा फेरी की गई थी। फिलहाल सीबीआई इस मामले में क्या खोजती है ये आने वाला समय बताएगा।