Sushant को हमेशा याद करती हैं Rhea Chakraborty, लिखा-मुझे लेने कब आआगे बाबू?
Bollywood Celebrities

Sushant को हमेशा याद करती हैं Rhea Chakraborty, लिखा-मुझे लेने कब आआगे बाबू?

Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput-Filmynism

आज बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की पहली बरसी है। बीते एक साल से सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या (SSR Suicide Case) के लिए उकसाने का आरोप झेल रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आज एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। रिया ने लिखा है कि ऐसा कोई लम्हा नहीं, जब मैं यकीन करूं कि तुम यहां नहीं हो। लोग कहते हैं कि समय सब ठीक कर देता है, लेकिन मेरा समय और सब कुछ तुम थे। मैं जानती हूं कि तुम अब मेरे गार्जियन एंजल हो। मुझे चंद्रमा से टेलिस्कोप के जरिए देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो।

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं हर रोज इंतजार करती हूं कि तुम मुझे लेने आओगे। मैं तुम्हें हर जगह देखती हूं। मैं जानती हूं कि तुम यहां मेरे साथ हो। यह दर्द मुझे हर दिन तोड़ देता है। फिर मैं सोचती हूं कि तुम कह रहे हो- तुम्हें यह मिल गया बेबू। और मैं अगले दिन इसे जारी रखती हूं। जब भी मुझे लगता है कि तुम यहां नहीं हो तो मेरे अंदर भावनाओं का सागर उमड़ पड़ता है। यह लिखने में मेरा दिल दुखता है, यह महसूस करने में मेरा दिल दुखता है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को पिछले साल इस मामले में बहुत दर्द झेलना पड़ा था। सुशांत (Sushant Singh Rajput) के फैंस व फैमिली वालों ने सीधा-सीधे रिया व उसकी फैमिली पर आरोप लगा दिए थे, हालांकि सीबीआई ने अब तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है।

आगे अपने पोस्ट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लिखती हैं, तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं है। तुम इसका मतलब अपने साथ ले गए। इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता। तुम्हारे बगैर मैं ठहरी खड़ी हूं। मेरे स्वीट सनशाइन बॉय, मैं तुम्हें हर दिन मालपुआ देने और क्वांटम फिजिक्स की सभी किताबें पढ़ने का वादा करती हूं। प्लीज वापस मेरे पास आ जाओ। मैं तुम्हें हमेशा याद करती हूं मेरे सबसे अच्छे दोस्त, माय मैन, माय लव, बाबू और पुटपुट। रिया के इस पोस्ट के बाद सुशांत (Sushant Singh Rajput) के फैंस एक बार फिर इस मामले पर लिखने लगे है। बता दें कि सुशांत के फैंस अब भी इस मौत के लिए रिया को ही जिम्मेवार मानते हैं।

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बांद्रा स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचते ही इसे आत्महत्या बता दिया, जबकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। 25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। इसके बाद एनसीबी की जांच के दौरान रिया को लगभग एक महीने जेल में बिताना पड़ा था। हालांकि सीबीआई ने अब तक अपनी जांच रिपोर्ट फाइनल नहीं की है, जिससे यह मामला अब तक अनसुलझा ही है।

https://www.instagram.com/p/CQGK6hgHldL/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X