बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बागी 3 (Baaghi 3)’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीच अपने फैंस को सरप्राइज करते हुए सुपरहिट फिल्म ‘हीरोपंती’ के सीक्वल ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ का First Look शेयर कर दिया है.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ का पोस्टर्स शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. टाइगर ने एक के बाद एक दो पोस्टर शेयर किए हैं. जिसमें पहला पोस्टर ब्लैक एंड वाइट है. जिसमें कई सारी गनों के निशाने पर टाइगर नजर आ रहे हैं.
दोनों ही पोस्टर्स में टाइगर यहां सूट-बूट पहने काफी जेंटलमैन वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर जारी करने के साथ ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान हुआ है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ये फिल्म अगले साल 16 जुलाई को रिलीज होगी.
वहीं टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जमकर अपनी फिल्म ‘बागी 3’ का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक अहमद खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.