Box Office First Look & Poster

Yaara Trailer : चार दोस्तों की चौकड़ी गैंग की शानदार कहानी

डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की नई फिल्म यारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चार दोस्तों की कहानी पर बनी इस फिल्म में आपको गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलेगा. ट्रेलर रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर ये जमकर ट्रेंड कर रहा है.

दरअसल ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फीचर फिल्म ‘ए गैंग स्टोरी’ का रीमेक है. जो नेपाल-भारत सीमा के पार जद्दोजहद करने वाले चौकड़ी गैंग के 4 दोस्तों की कहानी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा.

कहानी की बात करें पुलिस की नाक के नीचे ये चार दोस्त कई अपराध को अंजाम देते हैं लेकिन गलत रास्ता लंबी दूरी नहीं तय कर पाता, ये भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. विद्युत जामवाल एक शानदार एक्शन हीरो हैं, इस फिल्म में वो ये साबित करते नजर आएंगे.

वहीँ इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो विद्युत जामवाल की हाल ही में फिल्म ‘कमांडो 3’ रिलीज हुई थी. वही अमित साध अभिषेक बच्चन के साथ वेबसीरीज ब्रीद 2 में दिखे थे. इसके अलावा विजय वर्मा फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के दोस्त की भूमिका निभाकर जबरदस्त सुर्खियां हासिल कर चुके हैं और कुछ समय पहले वे इम्तियाज अली की वेबसीरीज शी में भी दिखाई दिए थे. फिल्म ‘यारा’ में इन चारों सितारों के अलावा श्रुति हसन भी अहम भूमिका में हैं.

Exit mobile version