टीवी स्टार्स ने कहा, शशि कपूर जैसा अभिनेता दुबारा नहीं आयेगा
Celeb Speaks

टीवी स्टार्स ने कहा, शशि कपूर जैसा अभिनेता दुबारा नहीं आयेगा

सिया अग्रवाल, मुंबई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. सोशल साइट्स पर कलाकारों ने महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. बता दें शशि कपूर को दादा साहब फाल्के से कुछ सालों पहले सम्मानित किया था. 18 मार्च 1938 को कोलकाता में जन्मे शशि कपूर मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के शम्मी कपूर और राज कपूर के बाद तीसरे बेटे थे. पिछले कुछ दिनों से उन्होंने फिल्मों में संन्यास लिया था. इन्होने पृथ्वी थिएटर का निर्माण किया था, जिन्हें अब उनकी बेटी संजना कपूर चलाती है.
शशि कपूर के साथ 16 फ़िल्मों में काम करने वाले अमिताभ बच्चन उनके बहुत क़रीबी थे. अमिताभ की बेटी श्वेता की शादी, राज कपूर की बेटी के परिवार में हुई है, जिस नाते ये दोनों संबंधी भी हैं. शशि कपूर के जाने की ख़बर से अमिताभ इतने व्यथित हुए कि उन्होंने रात एक बजकर 15 मिनट पर एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने शशि कपूर से जुड़ी कई यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने शशि कपूर की कौन सी आदतें अपनाईं जिनसे उन्हें ज़िंदगी भर मदद मिली.
इतनी मेहनत करके शशि कपूर ने जो पैसा कमाया, उसका न 100 एकड़ का फ़ार्म हाउस ख़रीदा, न ही 10-12 बंगले ख़रीदे, न ही कोई डिपार्टमेंटल स्टोर बनाया बल्कि उन पैसों से श्याम बेनेगल, गोविंद निहलानी, गिरीश कर्नाड जैसे निर्देशकों के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार की फ़िल्में बनाईं.

Tejasswi Prakash: We can never forget Shashi kapoor sir and his contribution to Indian cinema and his acting can never be forgotten. An actor who inspired us with his smile.

Suyaash Rai: Legendary actor and heartthrob, Actor Shashi Kapoor a talented soul. Rest in peace Sir. Thank you for giving us some iconic movies and songs!

Shubhangi Atre: Actor Shashi Kapoor, The great artistes not only inspire but also inseminate the hearts and minds. His talent will always remain and keep inspiring. And we shall forever celebrate it. Thank you sir, RIP

Mahika Sharma : I was madly in love with his smile and look. His contribution to our entertainment industry will be remembered. May his soul rest in peace Shashi Kapoor sir.

Rakhi Sawant: I’m very much saddened by the demise of legendary actor Shashi Kapoor ji and he was my favourite. His contribution to Indian Cinema is monumental. My deepest condolences to his loved ones, colleagues and fans. May his soul rest in peace.

Devoleena Bhattacharjee: An era of great cinema belongs to him and will always do so. RIP respected Shashi Kapoor Sir.

Kunal Jaisingh: RIP Shashi Kapoor sir. I feel he was and always will remain the coolest, most good looking hero ever! He is inspiring for all who dream to be an actor.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X