News NewsAbtak

टीवी शोज के नायक आशीष रॉय का निधन

ससुराल सिमर का टीवी शोज़ के नायक आशीष रॉय का निधन हो गया है. आशीष रॉय किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उनकी मृत्यु की वजह किडनी फेल्योर बताई जा रही है. मई से ही वो इस बीमारी की चपेट में आ गए थे और उन्हें जब इसके लिए आईसीयू में भर्ती किया गया था. तब अपने फैंस से उन्होंने आर्थिक मदद की मांग भी की थी.

वो कुछ वक्त से इस बीमारी से जूझ रहे थे. उनके घर पर ही उनका निधन हुआ. मुंबई में जोगेश्वरी इलाके की पाटलीपुत्र में उनका घर था. गार्ड मुताबिक रात 3.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज उनका डायलासिस होना था. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अलविदा कह दिया.

आशीष लगातार फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रहते थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पैसे की समस्या का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उनके पास सिर्फ 2 लाख रुपए थे और जब वो अस्पताल में भर्ती हुए तो दो ही दिन में दो लाख रुपए का बिल बना दिया.

1994 से उन्होंने अपना टीवी करियर शुरू किया था और करीब 25 से ज्यादा छोटे बड़े शोज़ में काम किया था. 2014 में उनकी फिल्में राजा नटवरलाल और बरखा भी रिलीज हुई थीं.

Exit mobile version