Box Office First Look & Poster

विद्या बालन बनीं प्रोड्यूसर, शॉर्ट फिल्म का First-Look रिलीज

हाल ही में एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का शर्मा की पाताल लोक रिलीज हुई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब अनुष्का की तरह विद्या बालन (Vidya Balan) भी प्रोड्यूसर बन गई हैं.

दरअसल विद्या ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म नटखट (Natkhat) का फर्स्ट लुक शेयर किया है. विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- एक कहानी सुनोगे…? बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर मेरी पहली शॉर्ट फिल्म का फर्स्ट लुक प्रेजेंट कर रही हूं. नटखट. इस शॉर्ट फिल्म की टैगलाइन है- एक कहानी सुनोगे…?

वही फस्ट लुक के बाद अब फैंंस इस शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर के इंतजार में हैं. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी जो उनकी बेटी किरदार निभाएंगी. हालांकि ये पहला मौका है जब विद्या और सान्या एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. इस शार्ट फिल्म को शान व्यास ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन रोनी स्क्रूवाला और विद्या बालन का है.

आपको बताते चलें कि विद्या बालन जल्द ही वो फिल्म शकुंतला देवी में नजर आने वाली हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

Exit mobile version