विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इतना बवाल क्यों, जानिए असली सच्चाई
Bollywood Feature & Reviews

विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इतना बवाल क्यों, जानिए असली सच्चाई

The Kashmir Files-Vivek Agnihotri-Filmynism

नाइंटीज के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए भयानक मंजर पर बनी फिल्म इन दिनों देशभर में गरम मुद्दा बना हुआ है। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बनी निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सिर्फ फिल्मी गलियारों में ही नहीं, बल्कि सियासी हलकों में भी बहस छिड़ी हुई है।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सियासी दलों के बीच बयानबाजियां हो रही हैं तो वहीं कई दूसरे मुद्दों पर भी फिल्म विवादों में है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्याचार को दिखाती है। इस फिल्म में दिखाया गया कि आखिर क्यों कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़कर दरबदर भटकना पड़ा था। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार समेत कई दिग्गज कलाकारों का अभिनय देखने को मिल रहा है। यह फिल्म इतनी हिट हो गई है कि चंद दिनों में यह दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

कृष्णा पंडित के किरदार में अभिनेता दर्शन कुमार ने शानदार एक्टिंग की है। जितनी चर्चा इन दिनों फिल्म को लेकर की जा रही है, उतनी ही कलाकारों की शानदार एक्टिंग के बारे में की जा रही है। दर्शन कुमार की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। जो भी फिल्म देखकर आ रहा, कृष्णा पंडित के बारे में जरूर बातें कर रहा है।

इस फिल्म के साथ पहला विवाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जुड़ा। कपिल शर्मा के शो में फिल्म की टीम को ना बुलाने की बात कहकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ट्विट किया कि कपिल ने उनकी फिल्म प्रमोट करने से मना कर दिया, क्योंकि इस फिल्म के साथ बड़ा स्टार कास्ट नहीं है। हालांकि बाद में अनुपम खेर ने यह कहकर इस बहस पर बे्रक लगा दिया कि कपिल ने उन्हें बुलाया था पर उन्होंने ही आने से मना कर दिया। इस बीच, फिल्म की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री से मिले। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया किया इसी के साथ उन्हें सोशल मीडिया पर फिल्म को राजनीति से अलग रखने की सलाह दी है। इस ट्वीट के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा अगर यह फिल्म आपके दिल को छूती है कि न्याय के लिए अपनी आवाज उठाएं। फिल्म को लेकर देश में दो ध्रुव कायम हो गया है। एक धरा फिल्म की तारीफ कर रहा है, तो दूसरे का यह मानना है कि यह सिर्फ और सिर्फ एक पक्षीय फिल्म है।

आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में कुछ पर्सनैलिटी की राय


‘शौर्य (2008)’ में ‘ब्रिगेडियर रूद्र प्रताप सिंह’ का किरदार निभा कर शोहरत बटोरने वाले केके मेनन ने कहा, “मैंने अभी-अभी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। ये घटनाएँ दिल दहला देने वाला, मार्मिक और असुविधाजनक है! एक नरसंहार, जिसे अब तक छिपा कर रखा गया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएँ। हार्ड-हिटिंग किरदारों के लिए अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर को बधाई।”

एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि फिल्म देखकर लोग मुसलमानों के खिलाफ वीडियो क्यों बन रहे हैं। क्यों मुसलमानों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है। कितने वीडियो सोशल मीडिया पर पड़े हैं, जिनमें सिनेमा हॉल में कोई भी खड़े होकर मुसलमानों के खिलाफ भाषण दे रहा है, ऐसा क्यों। उन्होंने कहा कि यकीनन कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मारा गया। 209 लोगों को मारा गया, मेरे पास नाम हैं पूरे, जिन्हें मैं मुहैया करा सकता हूं, मगर जो 1500 हिंदू मारे गए, जो कश्मीरी पंडित नहीं थे, जो डोगरा इलाके के थे, उनके लिए कौन आंसू बहाएगा।

भाजपा शासित कई राज्यों में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बिहार में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया, जिसके बाद पूर्व सीएम और हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के लिए आंसू बहाते हैं लेकिन महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की पीड़ा उन्हें नहीं दिखती। वहीं, शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से गुजारिश की थी कि एक बार देख लें फिर टैक्स फ्री के बारे में कोई फैसला लें, पर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केरल कांग्रेस के ट्विट के जवाब में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 41 साल पहले लिखा गया खत सार्वजनिक किया है। इस पत्र में इंदिरा गांधी ने कश्मीरी पंडितों के चिंताजनक हालात को कबूल तो किया है, मगर कुछ ना कर पाने की बेबसी भी जाहिर की है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछा, क्या लखीमपुर फाइल्स भी बनेगी? अखिलेश ने कहा कि लखीमपुर-खीरी में किसानों को गाड़ियों से रौंदा गया तो इस पर फिल्म क्यों नहीं बन सकती। अखिलेश यादव ने ये बातें सीतापुर के महमूदाबाद में कहीं। यहां उन्होंने कहा कि लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए।

बहरहाल जो भी हो, पर विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। कम लागत से बनी फिल्म एक सप्ताह में ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई। विवेक अग्निहोत्री ने यह कहकर इंडियंस का दिल जीत लिया है कि इस फिल्म की पूरी की पूरी कमाई कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X