‘गुंजन सक्सेना’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे ‘मोंटी बिंद्रा’
Bollywood Celeb Speaks

‘गुंजन सक्सेना’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे ‘मोंटी बिंद्रा’

Yogendra Vikram Singh in Gunjan Saxena

देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) की लाइफ पर बनी फिल्म गुंजन सक्सेना ‘द कारगिल गर्ल’ इन दिनों चर्चा में है। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी के साथ कई और कलाकार हैं, जिन्होंने बेहरीन एक्टिंग की है। उन्हीं में एक हैं फिल्म में एयरफोर्स अफसर ‘मोंटी बिंद्रा’ का किरदार निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh)। ट्रैप्ड, मिर्जा जूलिएट, NH 10, सांड़ की आँख आदि फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले योगेंद्र विक्रम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena : The Kargil Girl) में योगेन्द्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) का किरदार एयरफोर्स ऑफिसर का है, जो कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) यानी गुंजन सक्सेना का साथी है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज, योगेन्द्र विक्रम सिंह जैसे कई कलाकारों ने फिल्म में जान फूंक दी है। यूपी के योगेंद्र विक्रम जो कि फिल्म में मोंटी बिंद्रा (Monty Bindra) यानी एक एयर फोर्स ऑफिसर के किरदार में हैं तथा रोल को अच्छे से जिया है। योगेंद्र का कहना है कि मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से जीने की कोशिश करता हूँ। इस फिल्म के लिए भी मैंने पहले अपने किरदार के बारे में जाना और फिर अपना सौ फीसदी दिया। योगेंद्र कहते हैं कि मैं चाहता हूँ मुझे और भी डिफरेंट रोल मिले ताकि हर किरदार में खुद ढाल सकूँ ,क्योंकि बेहतर कलाकार वही हो जो हर रोल में फिट हो।

लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी मैथ से ग्रेजुएट योगेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रेजुएशन के बाद पुणे के एफ़टीआईआई फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया, जिसके बाद एक्टिंग से उनका असल प्यार शुरू हुआ। योगेंद्र बताते हैं कि करियर की शुरुआत में थिएटर किया और वही से कई डायरेक्टर के साथ काम करना शुरू किया। योगेंद्र का पहला नाटक ‘खवाबे हस्ती’ था, जिसे आनंद शर्मा ने डायरेक्ट किया था। लखनऊ में उन्हें मुकेश वर्मा, उर्मिल थपलियाल, रंजीत कपूर, जुगल किशोर व अनिल रस्तोगी आदि कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।

योगेंद्र कहते हैं कि जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी के साथ कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम कर अच्छा लगा। विनीत के साथ काम करने का अपना ही मजा है। फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा ने बहुत मेहनत की, और इसी का नतीजा है कि फिल्म इतनी अच्छी बन पायी है।

एफ़टीआईआई (FTII Pune) से कोर्स ख़त्म होने बाद योगेंद्र ने मुंबई की तरफ रुख किया और कुछ दिनों बाद उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर जोगी जी ने NH 10 फिल्म के लिए कास्ट किया। इसके बाद योगेंद्र के फ़िल्मी करियर कारवां चल पड़ा। ट्रैप्ड, मिर्जा जूलिएट, सांड की आँख और अब गुंजन सक्सेना जैसी एक के बाद अच्छी फ़िल्में मिलती गयी। 2015 में थेस्पो थिएटर फेस्टिवल मुंबई में नाटक ‘नॉर्मल’ के लिए योगेंद्र को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि मुझे दुबई से एक ब्रॉडवे थिएटर ग्रुप का ऑफ़र आया, जिसके बाद मै सन 2016 से 2018 तक वहाँ रहा। फिर वापस मुंबई आ गया और फिर से एक नयी शुरुआत की।

फिल्म गुंजन सक्सेना में अपने किरदार को लेकर योगेंद्र कहते हैं कि जान्हवी कपूर के साथ साथ कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम कर अच्छा लगा। विनीत के साथ काम करने का अपना ही मजा है। फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा ने बहुत मेहनत की, और इसी का नतीजा है कि फिल्म इतनी अच्छी बन पायी है। योगेंद्र ने कहा कि इस फिल्म को सराहा जा रहा है तो इसका सारा श्रेय शरण शर्मा की मेहनत, बेहतर डायरेक्शन और काम के प्रति उनकी ईमानदारी है। योगेन्द्र विक्रम की आने वाली फिल्म के ओमाया (Omaya) है। यह इंडो फ्रेंच फिल्म है, जिसमें दर्शकों को कुछ अलग देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा योगेंद्र की कुछ वेब सिरीज़ भी आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X