Bhojpuri

अरसे बाद ‘लखनऊ सेंट्रल’ में रवि किशन संग दिखेंगे मनोज तिवारी

Ravi Kishan, Manoj Tiwari during the Press confrence of Luv Kush biggest Ram Leela at Constitutional Club, Rafi Marg in New Delhi on 31st July 2016 shown to user

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘द ड्रीम जॉब्ज’ के लिए गाना गाया है. बोल है, ‘अपनी जेब हमेशा अनशन पर रहती है यार….’ फिलहाल दिल्‍ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी का एक गाना ‘जियs हो बिहार के लाला’ काफी लोकप्रिय हुई थी. उन्होंने पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ का एक गाना ‘जबरा फैन’ भी भोजपुरी में गाया था. अब वे एक बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग करते नजर आयेंगे. इस फिल्म का नाम है लखनऊ सेंट्रल. निखिल आडवाणी की फिल्म लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आयेंगे, जो भोजपुरी गायक बनने की तम्मना रखते हैं और साथ ही मनोज तिवारी के सबसे बड़े प्रशंसक होने का दावा भी करते हैं. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जिस वजह से फरहान को जेल हो जाती है और फिर जेल के बाकी कैदियों के साथ मिलकर वह एक म्यूजिक बैंड की शुरुआत करते हैं.सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में मनोज तिवारी के साथ रवि‍ किशन भी नजर आयेंगे. दोनों भोजपुरी सिनेमा जगत के मंझे हुए कलाकार हैं. कभी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस (रवि किशन) और भाजपा (मनोज तिवारी) से जुड़े हुए ये दोनों फिलहाल एक ही राजनीतिक पार्टी भाजपा में हैं. फिल्म के लिए रवि किशन और मनोज तिवारी को साइन कर लिया गया है. ये दोनों फिल्म में कैमियो किरदार निभाएंगे. दर्शक अभी से इन दोनों कलाकारों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं. इससे पहले ये दोनों कलाकार साल 2006 में अभिषेक चड्ढा की भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में एक साथ नजर आए थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी जैसे कलाकार भी थे. निखिल आडवाणी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इस खबर पर खुशी व्यक्त की और कहा कि हम बहुत किस्मत वाले हैं, जो भोजपुरी के इन सुपर स्टार्स को अपनी फिल्म में कैमियो भूमिका निभाने के लिए राजी कर पाए.’ साथ ही निखिल ने यह भी कहा कि फिल्म में फरहान अख्तर के साथ इन दोनों भोजपुरी सुपरस्टार्स की तिकड़ी खूब धमाल मचाने वाली है. रवि किशन, जो फिल्म के आधे भाग की शूटिंग मुम्बई में कर चुके हैं, अपने किरदार के बारे में बताते हैं कि फिल्म में भले ही मैं एक कैमियो किरदार निभा रहा हूं, पर यह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना एक लीड रोल होता है. वे इस फिल्म में एक प्रभावशाली मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं.

Exit mobile version