Bhojpuri

कल से सिनेमाघरों में धूम मचायेगी ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक एक्‍शन किंग यश कुमार का मानना है कि सच्‍चा हीरो वही है, जो भारत मां की रक्षा के लिए लड़े. जो अपने देश के लिए लड़े. यश कुमार की भोजपुरी फिल्‍म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ 11 अगस्‍त से मुंबई और गुजरात के सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है, जिसको लेकर यश कुमार ने कहा कि अब तक उन्‍होंने कई ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍में की है, मगर ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ उनके दिल के काफी करीब है. उन्‍होंने कहा कि यूं तो हिंदी, भोजपुरी, मराठी, बंगाली, तामिल, तेलगू जैसी सभी भारतीय भाषाओं में भारत–पाकिस्‍तान पर फिल्‍म बनी है, मगर यह फिल्‍म उन सबसे अलग है. इसलिए भोजपुरी समाज के सभी लोगों से अपील है की वे ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ फिल्म को एक बार जरूर देखें. यश की मानें तो ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ हमें आपसी भाईचारा सिखाता है. हमें हिंदुस्‍तानी होने के नाते गर्व महसूस कराता है. सिनेमेटोग्राफी से डायरेक्‍शन की ओर रूख करने वाले फिरोज खान ने दिल खोल कर एक अच्‍छी फिल्‍म बनाई है, जिसमें उनके साथ काम करना काफी सुखद रहा है. फिल्‍म में सभी लोगों ने अपने हिस्‍से की मेहनत ईमानदारी से की है, इसलिए ये फिल्‍म अन्‍य सभी फिल्‍मों से एकदम अलग है और हमें उम्‍मीद है कि ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी. उन्‍होंने फिल्‍म के निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह को धन्‍यवाद दिया और कहा कि इनकी फिल्‍में हमेशा से दिल को छू लेनी वाली होती हैं. उन्‍होंने फिल्‍म की कहानी पर बात करते हुए कहा कि निर्देशक फिरोज खान ने एक बहुत अच्‍छी पहल की है. बंदूकों से तो हल हमेशा निकाला जा सकता है. आप हमको मार दीजिए, हम आपको मार देंगे. जो बचेगा वह जीत जाएगा. सल्‍तनत उसकी. मगर इस फिल्‍म में दो देशों के फोजी आपस में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और क्रिकेट के माध्‍यम से हल निकालेंगे. उन्‍होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा कि फिल्‍म में मेरा किरदार एक ऐसे आदमी की है, जो पर्दे पर हीरो बनना चाहता है. मगर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जो उसको फौजी बना देता है. क्‍या होता है ये देखने के लिए आपको 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में जाना होगा. लेकिन इस कैरक्‍टर ने मुझे देश का मतलब बखूबी समझाया. उल्‍लेखनीय है कि 11 अगस्‍त को ’इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड’ के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म‘इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान’ मुंबई और गुजरात में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में यश कुमार मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में प्रियंका पंडित, निशा दुबे, रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन, अनिल यादव, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, अभिनव कुमार, गौरी शंकर, देव सिंह, स्वीटी छाबड़ा, कनक पांडेय, निधि झा, माया यादव, आनंद मोहन पांडे, जसवंत कुमार, उदय तिवारी, राधे मिश्रा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, उज़ैर खान, जय सिंह, अनूप अरोरा जैसे स्‍टार का जबरदस्‍त अभिनय देखने को मिलेगा.

Exit mobile version