Bhojpuri

डिफरेंट अंदाज में इंटरटेन करेंगे ‘कसम पैदा करने वाले की’ के स्टार्स

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ के प्रीमियर पर फ़िल्म की स्टार कास्ट के अलावा कई अन्य गणमान्य हस्ती भी शामिल हुए. प्रीमियर के बाद सबों ने फ़िल्म की सराहना की और फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल द्वारा और निर्माता दीपक शा‍ह को बधाई भी दी. वहीं, भोजपुरी सिनेमा के क्रिटीक्स ने फ़िल्म की दमदार कहानी और कलाकारों के जबरदस्त अभिनय को भी रेखांकित किया और कहा कि फ़िल्म में अभिनेता यश कुमार समेत सभी अन्य कलाकारों ने खूब मेहनत की है, जो इस फ़िल्म को सफल बनाने की सबसे बड़ी चाबी है. उन्होंने यश के साथ जानवरों की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ की और कहा कि यह कॉन्सेप्ट एकदम से भोजपुरी सिनेमा के मिजाज से अलग है. निर्माता दीपक शाह और निर्देशक पराग पाटिल का कहना है कि फिल्म ‘कसम पैदा करनेवाले की’ के लिए सबका आभार जताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है यह फिल्‍म सुपर हिट होगी. वहीं, फिल्‍म के अभिनेता यश कुमार ने कहा कि यह काफी अलग फिल्‍म है, जो लोगों को पसंद आयेंगे. इस फिल्म में मेरे साथ एक कुत्ता और बन्दर है और मैं एक मदारी की भूमिका में हूं. इंसान के साथ अभिनय करना तो फिर भी आसान है, मगर जानवरों के साथ काम के दौरान काफी चुनौतियां का समाना करना पड़ता है. फ़िल्म की अभिनेत्री निधि झा और ऋतु सिंह ने भी फ़िल्म को खास बताया, वहीं भोजपुरी सिनेमा में खलनायक की भूमिका पहचान रखने वाले अवधेश मिश्रा ने कहा कि यह इंडस्ट्री भी अब ऊंचाईयों की ओर बढ़ रहा है, तभी तो यहाँ भी फिल्मकार इस तरह की इनोवेटिव फिल्में करने का साहस कर पा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात के संजान में की गयी है. फिल्‍म में यश कुमार के साथ मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे अवधेश मिश्रा, निधि झा, ऋतू सिंह, सूजन सिंह, मनोज टाइगर, माया यादव, महेश आचार्या और आनंद मोहन. फिल्‍म की कहानी लिखी है मनोज कुशवाहा ने. गीत प्यारे लाल यादव-आज़ाद सिंह के हैं और दिया है संगीत धनञ्जय मिश्रा, छोटे बाबा ने. छायांकन, जगबिंदर हुंडा, डांस रिक्की गुप्ता, फाइट हिरा यादव, एडिटर गुरजंट सिंह, प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.

Exit mobile version