सोनी टीवी का नया शो ‘पहरेदार पिया की’ अपने अनयुजउल प्लाॅट की वजह से काफी चर्चा में है. इस शो से टीवी पर अपनी वापसी की है एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने, जो की रॉयल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं शो का शाही लुक भी दर्शकों को बहुत भा रहा है. इस सीरियल की खास बात ये है कि इसमें तेजस्वी एक 9 साल के लड़के की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जबकि शो में उनके किरदार की उम्र 18 साल है. यही रीजन है कि जबसे शो के प्रोमोज आए, तभी से लोग इसकी आलोचना भी करने लगे. कुछ लोगों ने तो इसे बैन तक करने की मांग की. पर, तेजस्वी की मानें तो वह इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं क्योंकि यह शो बाल विवाह जैसी कुरीती को बढ़ावा नहीं दे रहा बल्कि महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर आधारित है. अभी तक के एपिसोड्स देख कर तो कोई भी राय देनी जल्दबाजी होगी, इसलिए हमें और आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा यह देखने के लिए कि क्या यह सीरियल वाकई हटकर है?
Leave a Comment