फेमस निर्देशक एस राजामौली रूप की रानी श्रीदेवी को लेकर फिल्म बना सकते हैं. बाहुबली-2 की सफलता के बाद एसएस राजामौली अपने अगले प्रोजक्ट में जुट गए हैं. खबर है कि वह इस फिल्म में अपनी पसंदीदा श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते हैं. राजामौली इस बार ऐतिहासिक नहीं बल्कि आज के दौर को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म में वह मुख्य अभिनेता के रुप में दक्षिण के सुपरस्टार मोहनलाल को लेने वाले हैं. इसके साथ ही वह इसमें श्रीदेवी को भी लेने वाले हैं. गौरतलब है कि राजामौली ने बाहुबली में शिवगामी के रोल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था, लेकिन किसी कारण श्रीदेवी ने फिल्म में काम नहीं किया. अब एक बार फिर श्रीदेवी के सामने राजामौली का ऑफर है. देखना यह होगा कि वह इस बार उनके इस ऑफर को स्वीकार करती है या नहीं.
Leave a Comment