स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘इश्कबाज’ में गौरी का किरदार निभाने वाली श्रेनु पारिख पर्दे पर अपने दमदार निगेटिन रोल के लिए जानी जाती हैं. श्रेनु पारिख वडोदरा से हैं. सिंपल गुजराती फैमेली से ताल्लुक रखने वाली श्रेनु बताती हैं कि उनका सपना था कि वह मिस इंडिया बनें, लेकिन किस्मत उन्हें टीवी की दुनिया में ले आई. श्रेनु इंडियन आइडल के सीजन 3 में भी भाग ले चुकी हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के चलते उन्होंने ये शो क्विट कर दिया था. टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद श्रेनु अब बड़े पर्दे की तरफ रुख कर रही हैं. श्रेनु जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘थोड़ी-थोड़ी सी मनमानियां’ में नजर आएंगी. श्रेनु बताती हैं कि उन्हें टेलीविजन की दुनिया से बहुत प्यार है. यहां काम करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वह बताती हैं कि वह जल्दी में नहीं हैं, बड़े पर्दे पर अब काम करने का मौका मिला तो ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया. श्रेनु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 से की, सीरियल का नाम था ‘गुलाल’. इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल से श्रेनु को असली पहचान मिली. इस शो में उन्होंने आस्था श्लोक अग्निहोत्री के नाम का किरदार निभाया था.
Leave a Comment