भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपनी आगामी बहुचर्चित फिल्म ‘जिला चंपारण’ जल्द रिलिज होगी. फिल्म बन कर त्यार हैं और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर आयेगा. प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का किरदार काफी दमदार है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव दो दो सुंदरियों के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे, जिसमें में एक नवोदित मणि भट्टाचार्या वहीं दूसरी बंगाली बाला मोहिनी घोष हैं. फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है. निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं. लेखक मनोज कुशवाहा हैं. इस फिल्म में संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आजाद सिंह ने तैयार किया है. फिल्म की एक्ट्रेस मोहिनी घोष ने बताया कि खेसारी के साथ शूटिंग में खूब मज़ा आया. काम खत्म होने के बाद हमलोग खूब एंजॉय किया करते थे. मोहिनी कहती हैं कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकों को देखने के लिये मिलेंगे. खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म में मणि भट्टाचार्या, मोहिनी घोष, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.
मोहिनी घोष के साथ ‘जिला चंपारण’ में धूम मचाएंगे खेसारी लाल
