कपिल शर्मा के शो पर टीवी क्वीन एकता कपूर और डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी अपकमिंग फिल्म आने वाली फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के प्रमोशन के लिए पाहुची थी. इसमे उन्होंने समाज की कुछ अनछुई समस्याओं को दिखाया. एकता ने शौकींस फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों को किसी हॉट एक्ट्रेस को देखने में परेशानी नहीं होती है, लेकिन अगर किसी बूढी महिला को वो चीजें करते हुए देखें तो उन्हें परेशानी होनी शुरू हो जाती है. उनमे ऐसी कई चीजें है जो आदमी कर सकता है, पर अगर कोई महिला करे तो वो सबको परेशान करने लगता है. शो के सेट पर उन्होंने कपिल के साथ सेल्फी ली और अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर भी किया. गौरतलब है कि प्रकाश झा के बैनर तले अलंकृता श्रीवास्तव कि फिल्म लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का काफी हो-हंगामे के बाद आज देश भर में रिलीज़ हुई है.
हॉट एक्ट्रेस को देखने में लोगों को बुरा क्यूँ नहीं लगता : एकता
