Bollywood NewsAbtak

नेहा-आदित्य की शादी पर उदित नारायण का खुलासा

सारेगामापा लिटल चैंप के नए सीजन में 90 के दशक के जाने-माने गायक उदित नारायण जज के रूप में नजर आएंगे। एक लंबे समय से चले आ रहे इस सिंगिंग रिएलिटी शो में उदित के साथ उनके ही साथ के सिंगर कुमार शानू और अलका याग्निक ट्रायो के रूप में जज की कुर्सी पर दिखाई देंगे।

‘हिन्दुस्तान समाचार’ के खबर के मुताबिक उदित नारायण ने इंटरव्यू में अपने बेटे आदित्य की शादी पर बातें करते हुए कुछ खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा कि “नेहा कक्कड़ बड़ी ही प्यारी लड़की है। वह बहुत खूबसूरत गाने गाती हैं। नेहा मुझे बहुत पसंद भी हैं। मुझे ही नहीं बल्कि लोगों को भी अच्छी लगती हैं। मैं वाकई उन्हें लाइक करता हूं, उन्होंने अपने लिए बहुत अच्छा नाम बनाया है। मैं भी उनके गाने सुनता रहता हूं।

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आगे बताया कि “आदित्य और नेहा की जोड़ी शो में जम रही है, बाकी मुझे और कुछ पता नहीं है। यह सब खबरें तो टीवी पर चल रही हैं, लेकिन अगर यह शादी हो जाए, तो मुझे तो बड़ा अच्छा लगेगा कि मेरे घर में एक फीमेल सिंगर मेरे परिवार में शामिल हो रही हैं।

दरअसल इस इंटरव्यू में उन्होंने 2007 में सोनी टीवी के एक शो के लिए जज होने के बाद से अब तक किसी शो के जज के रूप में नज़र ना आने की वजह बताई साथ ही उदित नारायण ने नए दौर के सिंगिंग के बारे में भी अपनी राय दी कि अब की सिंगिंग अपने से कैसे मुतलिफ़ होती जा रही है।

Ek Duje Ke Vaaste
Exit mobile version