Bollywood

पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्से में बॉलीवुड, अक्षय कुमार ने कहा, मानवता पर कलंक, तो गायत्री ने कहा-दुश्मन हमें बांट रहा है

कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में करीब 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा कर रहा है। टीवी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने इस दर्दनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से न्याय की मांग की है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बेहद आहत हूं। इस तरह की निर्दोष लोगों की हत्या करना मानवता के नाम पर कलंक है। मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।” अक्षय के इस बयान के बाद कई और हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख और गुस्सा जाहिर किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री गायत्री अय्यर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, आज पहलगाम में उन्होंने यह नहीं पूछा कि आप कन्नड़, हिंदी, मराठी या तमिल बोलते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उत्तर से हैं या दक्षिण से। एक शब्द ही काफी था – हिंदू। गोली चलाने के लिए बस इतना ही काफी था। और फिर भी हम यहाँ हैं, मूर्खों की तरह भाषाओं और सीमाओं को लेकर एक-दूसरे को मारने में व्यस्त हैं। सच यह है- दुश्मन हमें बांटने में समय बर्बाद नहीं करता। हम उसके लिए उसका काम कर रहे हैं। जब गोली लगती है तो आप उत्तर या दक्षिण नहीं होते। आप बस भारतीय हैं। ऐसा ही व्यवहार करना शुरू करें।

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण हमला बेहद निंदनीय है। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम।”

संजय दत्त उर्फ संजूबाबा ने एक्स पर लिखा, “उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को बेरहमी से मार डाला। यह क्षमा योग्य नहीं है। अब वक्त है जवाब देने का। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि वे इन आतंकियों को उनका हक दें।”

अनुपम खेर इस हमले से बेहद आहत नजर आए। उन्होंने एक भावुक वीडियो साझा करते हुए कहा, “अब शब्द भी कमजोर लगते हैं। जो दर्द है, वह शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। कश्मीरी पंडितों पर जो बीता, वह मैं अपनी आंखों से देख चुका हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ एक हिस्सा था उस सच्चाई का, जिसे कई लोगों ने प्रोपेगेंडा कहकर खारिज कर दिया।”

तुषार कपूर ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत इस कायरता का मुंहतोड़ जवाब देगा। जो लोग भारत की तरक्की से डरते हैं, उन्हें हर बार की तरह हार का सामना करना पड़ेगा। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

Exit mobile version