Bollywood NewsAbtak

Aamir Khan ने खुद सुनाई थी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कहानी, पर नहीं माने Vijay Sethupathi

Vijay-Sethupathi and Aamir Khan in Lal Singh Chadha-Filmynism

तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपनी हालिया फिल्म मास्टर के बाद चर्चा में आ गए हैं। थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ बनी विजय सेतुपति की दमदार जोड़ी ने सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया है। हालांकि विजय सेतुपति इस फिल्म में विलेन के रोल में थे, पर दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस बीच, खबर थी कि विजय सेतुपति के बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में भी दिखेंगे, पर उन्होंने ना बोलकर सबको चौंका दिया है।

खबर थी कि विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ काम करने के लिए खुद आमिर खान (Aamir Khan) ने ही मना कर दिया। कहा जा रहा था कि आमिर खान ने विजय सेतुपति को इस फिल्म के लिए वजन घटाने के लिए कहा था, पर इस बात पर विजय सेतुपति तैयार नहीं हुए और दोनों के बीच बात नहीं बन पाई। पर, अब जो खबरें आ रही हैं, वह वाकई अलग हैं। खुद विजय सेतुपति ने बताया है कि आखिर उन्होंने ये फिल्म क्यों छोड़ी? इसके बाद से उनके चाहने वालों की तादात और बड़ी हो गई है।

दरअसल, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने वो दिन याद करते हुए कहा कि खुद आमिर खान (Aamir Khan) उनके पास इस फिल्म का ऑफर लेकर आए थे। ‘आमिर सर ने खुद मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया था। वो उस वक्त मुझे फिल्म की कहानी सुनाने के लिए खुद तमिलनाडु आए थे जहां मैं एक शूटिंग कर रहा था। आमिर सर ने मुझे कहानी सुनाई, उस रात शहर में ही रुके और अगले दिन सुबह चले गए। मेरे पास उस समय टाइम नहीं था, इसलिए मैं उन्हें हां नहीं कर पाया, पर आगे जब भी मौका मिलेगा मैं उनके साथ काम करने को तैयार हूं।

Exit mobile version