Television Telly News TV Shows

1962 : The War In The Hills : भारतीय सैनिकों की दिलेरी देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

1962 The War In The Hills-Filmynism

भारत के जवानों की वीरगाथा हमेशा ही हम देशवासियों को सुनने में अच्छी लगती है। सैनिकों की जांबाजी की कहानी अक्सर ही रूपहले पर्दे पर दिखाई जाती है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। एक ऐसी ही कहानी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर आ रही है। भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की ऐसी कहानी, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। जी हां, हाॅटस्टार (Hotstar) पर 26 फरवरी को रिलीज हो रही वेब सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स (1962 The War In The Hills) आपकी देशभक्ति की भावना को और जवां करने वाली है। इसमें अभय देओल, सुमित व्यास, अनूप सोनी, आकाश थोसर, माही गिल आदि ने शानदार अभिनय किया है।

भारत के सैनिकों की जांबाजी की कहानियां हमने कई बार स्क्रीन पर देखी है, पर इस बार वाकई कुछ नया है। अपकमिंग वेब सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स (1962 The War In The Hills) में भारत और चीन के बीच हुइ उस लड़ाई के अनकहे किस्से दिखाए जाएंगे, जिसे आप बार बार देखना चाहेंगे। अभय देओल (Abhay Deol) और सुमित व्यास (Sumit Vyas) स्टारर यह वेब सीरीज यह उन सैनिकों के जीवन की एक झलक पेश करेगी, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चीनी सैनिकों से लोहा लिया था। 10-एपिसोड की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह हमारे सैनिकों ने कम सुविधाओं के बीच भी चीन पर फतह की थी।

1962: द वॉर इन द हिल्स वेबसीरीज उन 125 भारतीय सैनिकों की कहानी पर आधारित है, जो जंग में 3,000 चीनी सैनिकों से लड़े थे। सीरीज में आकाश थोसर, सुमीत व्यास, रोहन गंडोत्रा, अनूप सोनी, मीयांग चांग, माही गिल, रोशेल राव और हेमल इंगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बेहतरीन वेबसीरीज देखने के लिए 26 फरवरी तक इंतजार कीजिए।

Hotstar Specials 1962 | Official Trailer | Abhay Deol, Mahesh Manjrekar | Now Streaming

1962: द वॉर इन द हिल्स (1962 The War In The Hills Trailer) के ट्रेलर को इसके निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 1962: द वॉर इन द हिल्स इतिहास के एक हिस्से को जीवंत करने का मेरा सपना लंबे अरसे से था। यह सीरीज उसी का नतीजा। यह उन 125 सैनिकों के बारे में है, जिन्हें भुला दिया गया है। इसमें प्रेरणादायी सच्ची कहानी है। उन्होंने लिखा है कि लेकिन कहानी केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, यह हमें इन सैनिकों के जीवन से परे ले जाती है। बता दें कि ट्रेलर देखकर आपको वेबसीरीज के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा कि कितनी बेहतरीन सीरीज होने वाली है।

Exit mobile version