बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। अपनी पहली वेबसीरीज रूद्रा (Rudra) और मैदान (Maidaan) की शूटिंग पूरी करने के बाद अजय मालदीव्स में मेडे (MayDay) की शूटिंग कर रहे थे। खबर है कि अगले महीने से वे रशिया में भी टीम के साथ शूट करने वाले हैं।
अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के करीबियों के अनुसार वे बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) की शूटिंग पूरी कर मॉलदीव्स (Maldives) से इंडिया लौटे हैं। अजय के अलावा करण जौहर वहां अपनी दो फिल्मों के सॉन्ग सीक्वेंस शूट करने वाले हैं। ‘मेडे’ (MayDay) फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार अजय देवगन की टीम ने हाल ही में रशिया में लोकेशन रेकी की थी। वो मॉस्को में एयरपोर्ट पर शूट करेंगे। इसे पहले वो दोहा में करने वाले थे, पर कोविड वजहों के चलते वहां शूट की परमिशन नहीं मिल सकी। ऐसे में टीम ने मॉस्को में दोहा एयरपोर्ट रीक्रिएट करना तय किया। वहां प्लेन क्रैश वाले सीक्वेंस शूट किए जाएंगे।
फिल्म मेडे में अजय देवगन पायलट के किरदार में हैं। उनपर आरोप लगता है कि उनकी चूक से प्लेन क्रैश होता है। शूट के लिहाज से रशिया फिल्म का लास्ट शेड्यूल होगा। यह सात से दस दिनों का होगा। फिल्म वहां कंप्लीट हो जाएगी।
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मेडे (MayDay) की शूटिंग तो होगी ही, अक्टूबर-नवंबर में ही करण जौहर की टीम भी रशिया शूट को जाएगी। वे लोग वहां ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का सॉन्ग सीक्वेंस शूट करेंगे। वह शेड्यूल पांच से छह दिनों का रहने वाला है। धर्मा से जुड़े सूत्रों ने बताया,’ उसके अलावा ‘जुग जुग जियो’ के लिए भी वरुण और कियारा पर गाने फिल्माए जाएंगे। इधर, मॉलदीव्स जाने से पहले अजय देवगन ने अपने पहले वेब सीरिज ‘रूद्रा’ और ‘मैदान’ की शूटिंग की। अभी कुछ शूटिंग बाकी है, जिसे वे बाद में पूरा करेंगे।